आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये…
उटीला पुलिस ने बदमाश को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले में अवैध हथियार रखने वाले बदमाषों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ग्रामीण जयराज कुबेर एंव एसडीओपी बेहट रामनरेष पचैरी द्वारा अपने अधीनस्त सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार रखने वाले बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 20.10.2020 को थाना प्रभारी उटीला उनि. रघुवीर सिंह मीणा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टिहोली के पास एक बदमाष अवैध हथियार लिये वारदात करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी उटीला ने मय थाना बल के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेेराबंदी कर बदमाष को धरदबोचा।
उक्त बदमाष से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जसवंत पुत्र गौरीषंकर बरैठा निवासी ग्राम अर्गेली जिला ग्वालियर बताया। गिरफ्तार बदमाष की तलाषी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर की 01 अधिया व 01 जिदंा राउंड बरामद किया। उक्त बदमाष के विरूद्ध थाना उटीला में आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार बदमाष के विरूद्ध पूर्व मे भी करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
0 Comments