जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान…
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते बदमाष को कार सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे द्वारा विधानसभा उपचुनाव को देखते हुये अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्व ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को मुखविर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना बहोड़ापुर पर दिनांक 14.9.2020 को थाना प्रभारी प्रशांत यादव को सूचना मिली कि अवैध शराब की खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही एक टीम बनाकर सउनि सुदीप सिंह परमार, आर0 धर्मेन्द्र तोमर, आर0 अभिषेक शर्मा, आर0 अर्जुन सिकरवार, आर0 अनूप गुर्जर को सूचना की तस्दीक हेतु रवाना की गयी तभी पुलिस टीम को सरकारी मल्टी सागरताल के पास लाल रंग की एक स्विफ्ट कार एमपी07-ईए-2601 आती दिखी।
जो पुलिस को आता देख कार में से एक व्यक्ति निकल कर भाग गया तथा एक व्यक्ति को पकड़ लिया उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामू पुत्र राजेन्द्र वर्मा (जाटव) निवासी ग्राम किठोदा भितरवार हाल ए ब्लाॅक मकान नं 102 सागरताल मल्टी को पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी रामू से दूसरे व्यक्ति का नाम पूछा तो उसका नाम मोनू शिवहरे निवासी ग्वालियर का बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 18 पेटी देशी शराब कीमती 78,000 रूपये की जप्त की गयी। थाना बहोडापुर पर अपराध क्रमांक 753/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है।
0 Comments