कमलनाथ सरकार ने विकास की गति रोक दी थी : तोमर

फलों से तौलकर हुआ स्वागत…

कमलनाथ सरकार ने विकास की गति रोक दी थी : तोमर

ग्वालियर। ग्वालियर 15 विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्दुम्न सिंह तोमर मतदाताओं से जनसंपर्क करने कांच मिल क्षेत्र में पहुंचे । यहां क्षेत्र वासियों ने बीजेपी प्रत्याशी श्री तोमर का फलों से तौलकर स्वागत किया। इसके बाद श्री तोमर ने सड़क पर पड़े केलों के छिलके उठाए और कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों को सफाई का संदेश देते हुए स्वच्छ भारत बनाने का संदेश दिया। बुधवार को श्री तोमर ने कांच मिल बड़ा गेट से जनसंपर्क शुरू किया। इसके बाद वह हर गली में घूमे और मतदाताओं से वोट मांगे। 

यह जनसंपर्क चमड़ा मिल, पाताली हनुमान, स्टैट बैंक चौराहा, तेल वाली गली, आरा मिल गलीमाता वाली गली में मतदाताओं के घर घर जाकर जनसंपर्क किया। श्री तोमर ने क्षेत्रीय लोगों से कमल के फूल पर मतदान करने की अपील की और कहा कि कमलनाथ सरकार में विकास की गति रोक दी थी। बीजेपी सरकार ने 200 करोड़ के काम स्वीकृत किए जो क्षेत्र में काम चल.रहे हैं। इस मौके पर सूबेदार सिंह, महेश उमरैया, मुकेश जैस बल्लभ सिंह सहित क ई लोग मौजूद थे।

Comments