त्यौहार के सीजन में रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

भोपाल से होकर गुजरेंगी ये ट्रेनें…

त्यौहार के सीजन में रेल यात्रियों को मिलेगी राहत

भोपाल। त्यौहारी सीजन में लोगों को रेल यात्रा में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसी को टिकट नहीं मिल पाता, तो किसी सीट नहीं मिल पाती है. लेकिन इस बार रेलवे ने लोगों  को बड़ी राहत दी है.  बलसाड़-पुरी-बलसाड़ स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन भोपाल से होकर चलेगी.  यह गुरुवार से शुरू होगी. 

भोपाल मंडल से डॉक्टर अंबेडकर नगर-कामाख्या, बड़ोदरा-वाराणसी, उधना-दानापुर, सूरत-भागलपुर के मध्य स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगेंगी. रेल प्रशासन द्वारा यह ट्रेन अगली सूचना तक चलाई जाएगा.  इन गाड़ियों का समय पहले से निर्धारित ट्रेन के समय के अनुसार ही चलेगा. भोपाल मंडल से होकर 6 ट्रेन सप्ताह में एक दिन रहेंगी, जबकि 4 गाड़ी सप्ताह में दो दिन रहेगी. 

बलसाड़-पुरी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार चलेगी. वहीं पुरी- बलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर से प्रति रविवार चलेगी. ये ट्रेन  सूरत, बड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी (साउथ), शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, बिलासपुर, चांपा, झरसुगुड़ा, सम्बलपुर सिटी, आंगुल, तेलचर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर एवं खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 5, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 4 एवं एसएलआर के 2 के साथ कुल 21 डिब्बे रहेंगे.

वहीं  डॉक्टर अम्बेडकर नगर से कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से प्रति गुरुवार चलेगी. इसके अलावा कामाख्या- डॉक्टर अम्बेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस भी यात्रियों के लिए चलाई गई है. ये भोपाल मण्डल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा एवं बीना स्टेशनों पर रुकेगी.  वडोदरा-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 21 अक्टूबर से प्रति बुधवार चलेगी.

Comments