ऑटो चालक की ईमानदारी से फरियादी को वापस मिला रूपयों से भरा बेग

पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालक व पुलिस टीम को किया पुरूस्कृत…

ऑटो चालक की ईमानदारी से फरियादी को वापस मिला रूपयों से भरा बेग 

ग्वालियर। दिनांक 26.09.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा दिनांक 24.09.2020 को रेल्वे स्टेशन से गुम हुए नगदी से भरे बेग को वापस लौटाने वाले ऑटो चालक एवं फुटेज के जरिेये ऑटो का पता लगाने वाली पुलिस टीम को अपने कार्यालय बुलाकर उनको सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा ऑटो चालक को अपनी ईमानदारी का परिचय देने के लिये ‘’प्रशंसा पत्र’’ से एवं फुटेज के जरिये ऑटो का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरी अजय श्रीवास्तव, आरक्षक राम किशोर यादव, आशीष अटल एवं थाना पड़ाव के आरक्षक अमर भूषण सिंह राजावत को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 24.09.2020 को फरियादी सौरभ जैन निवासी दाल बाजार, लश्कर ग्वालियर ने थाना पड़ाव में सूचना दी कि वह निजी कार्य से दाल बाजार से ऑटो लेकर रेल्वे स्टेशन गये थे भूलवश वह अपना बेग ऑटो मे ही छोड़कर स्टेशन पर चले गये, बेग के संबंध मे याद आने पर जब वापस आकर ऑटो की छानबीन की तो ऑटो स्टेशन पर नहीं मिला। 

जिस पर से थाना पड़ाव पुलिस द्वारा आरक्षक अमर भूषण सिंह राजावत को फरियादी के साथ ग्वालियर पुलिस के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम फुटेज देखने हेतु भेजा गया। फरियादी से सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम प्रभारी निरी अजय श्रीवास्तव द्वारा बेग व ऑटो के संबंध मे जानकारी लेने पर फरियादी ने बताया कि उस बैग मे नगदी 01 लाख 20 हजार रूपये एवं उनके 02 मोबाइल रखे हुऐ थे। जिस पर से प्रभारी सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम द्वारा ड्यूटी पर तैनात आरक्षक राम किशोर यादव एवं आशीष अटल को दाल बाजार से रेल्वे स्टेशन तक के सभी सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को रूट मैप बनाकर चैक करें तथा देखें कि ऑटो की मूवमेंट कहां तक हूई है। फुटेज चैक करने पर दाल बाजार तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे मे फरियादी द्वारा बताया गया ऑटो दिखाई दिया। जिसका नंबर एमपी07-आरए-5884 था। ऑटो चालक के संबंध मे जानकारी निकालने पर पाया कि उक्त ऑटो ब्रिजेन्द्र सिंह जाट पुत्र हेमसिंह जाट निवासी कृष्णा कॉलोनी, गुढ़ा थाना माधौगंज जिला ग्वालियर का है। 

उक्त जानकारी के अनुसार ऑटो मालिक से संपंर्क करने पर उन्होने बताया कि वह स्वयं ही ऑटो चलाता है उक्त दिनांक को स्टेशन से वापस आकर ऑटो मे गैस डलवाते समय मुझे ज्ञात हुआ कि किसी सवारी द्वारा बेग छोड़ दिया गया है जिसे जमा कराने के लिये वह स्वंय पुलिस के पास जा रहा था। इस पर से पुलिस द्वारा ऑटो चालक को ऑटो व बेग के साथ थाना पड़ाव बुलाया गया। जहां उक्त बैग को पुलिस द्वारा फरियादी सौरभ जैन निवासी दाल बाजार, लश्कर ग्वालियर को वापस लौटा दिया गया। उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑटो चालक एवं पुलिस टीम की प्रंशसा की गई। फरियादी सौरभ जैन द्वारा भी ऑटो चालक एवं ग्वालियर पुलिस की टीम का धन्यवाद दिया गया।

Comments