SP ग्वालियर ने ‘’कोविड-19 नियंत्रण मोबाइल” को दिखाई हरी झण्डी

“लड़ेंगे कोरोना से–जीतेंगे कोराना से” अभियान…

SP ग्वालियर ने ‘’कोविड-19 नियंत्रण मोबाइल” को दिखाई हरी झण्डी 

ग्वालियर। ग्वालियर जिलें मे बढ़ते कोरोना के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 20.09.2020 के दोपहर 12:30 बजे पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,भापुसे के र्निदेशन मे यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा ग्वालियर की जनता को ‘’कोरोना” महामारी से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के लिये ‘’लड़ेंगे कोरोना से–जीतेंगे कोराना से” अभियान प्रारंभ किया।

इस अभियान के तहत आज यातायात पुलिस द्वारा कोराना महामारी से जागरूकता के लिये वाहन रैली निकाल कर पेम्प्लेट, बैनर और स्लोगन के जरिये ग्वालियरवासियों को मास्क पहनने, साबुन व सैनेटाइजर का नियमित इस्तेमाल करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये प्रेरित किया। इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा ‘’कोविड-19 नियंत्रण मोबाइल” नामक वाहन को भी अपने कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ग्वालियर पुलिस द्वारा इस प्रकार के कुल 06 वाहन ग्वालियर शहर मे प्रत्येक सीएसपी सर्किल में सुबह एवं शाम के समय पैट्रोलिंग करेंगे।

इस वाहन मे पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात किये गये है जो कि प्रतिदिन आमजन को ‘’कोरोना महामारी” से बचाव के लिये जागरूक करने के साथ-साथ मास्क ना पहनने वालों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज पाण्डेय, प्रशिक्षु आईपीएस मोती-उर-रहमान, नगर पुलिस अधीक्षक, महाराजपुरा रवि भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात अजय त्रिपाठी, नरेश अन्नोटिया, विक्रम कनपुरिया, रक्षित निरीक्षक अरविंद दांगी के साथ ग्वालियर पुलिस के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Comments