IPL का सट्टा खिलाते 10 सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने धरदबोचा

गोल्डन पैलेस होटल में…

IPL का सट्टा खिलाते 10 सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने धरदबोचा

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांधी,भापुसे को दिनांक 19.09.2020 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हरगोविन्दपुरम स्थित गोल्डन पैलेस होटल के कमरा नं 109 में सटोरिये एकत्रित होकर आईपीएल का सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दामोदर गुप्ता द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया। 

विशाल मेगामार्ट के सामने हरगोविन्दपुरम स्थित गोल्डन पैलेस होटल पहुचकर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा रूम नंबर 109 के बाहर छुपकर सुना तो अंदर से कुछ लड़कोें की आवाज आ रही थी। टीम द्वारा रूम का गेट खुलवाया गया तो देखा रूम के अन्दर दस व्यक्ति बैठकर एक एल.ई.डी पर आईपीएल मुम्बई व चैन्नई सुपरकिंग के बीच खेला जा रहा लाइव मैच देखते हुए मोबाइल से बात करके लेन-देन का हिसाब एक लाल डायरी में नोट कर रहे थे। कमरे में बैठे सभी दस सटोरियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपने नाम 01 वरूण यादव 02 शिवम शर्मा 03 सुनील बाथम 04 निर्मल पाराशर 05 शुभम परमार 06. प्रतीक उर्फ मोलू तिवारी    07. स्पर्श शर्मा 08. शिवेन्द्र सिंह चैहान 09.रोबिन भदोरिया 10. विक्रम बाथम बताये।

टीम द्वारा की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि दीवार पर टंगी एलईडी पर लाइव मैच देखते हुए रूपयों से हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलवा रहे थे। मौके पर कमरे की तलाशी लेने पर पलंग पर रखे तकिए के खोल के अन्दर से 23,650/- रूपये नगद जप्त किये गये तथा लेनदेन की एक लाला डायरी भी जप्त की गई जिसमें हिसाब किताव लिखा हुआ पाया गया। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल भी जप्त किये गये। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में प्रकरण पंजीबद्व किया गया है।

Comments