शातिर लुटेरे को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार

दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का पर्दाफाश…

शातिर लुटेरे को पुलिस ने माल सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांधी,भापुसे द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर पश्चिम/अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा थाना प्रभारी माधौगंज एवं थाना अपराध शाखा को थाना माधौगंज के अपराध क्र- 410/20 के आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। 

नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन मे की जा रही कार्यवाही के दौरान दिनांक 20.09.20 को थाना प्रभारी माधौगंज निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि थाना माधोगंज के अपराध क्रमांक 410/20 धारा 394, भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में संदेही कल्लू उर्फ हरीश बाल्मीकि पुत्र मोहन लाल बाल्मीकि बारदात करने की फिराक मे गुढ़ा बारह बीघा पर घूम रहा है।

उक्त सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना माधौगंज एवं अपराध शाखा की संयुक्त टीम बनाकर मुखविर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी की गई, तो मुखविर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे थाना माधोगंज एवं क्राईम टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया़। 

जिसने पूछताछ पर अपना नाम कल्लू उर्फ हरीश बाल्मीकि पुत्र मोहन लाल बाल्मीकि उम्र 41 साल निवासी जामदारखाना चितौरा औली का होना बताया तथा दिनांक 15.09.20 को उमा पत्नी स्व. महेश चन्द्र गर्ग निवासी चितौरा औली की आॅखांे में मिर्ची झौक कर चेन लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपी ने अपने मेमोरेंण्डम पर लूटी गई चेन का बरामद कराया गया। आरोपी से शहर में हुई लीूट की अन्य बारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त लूट के मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments