नवागत संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने संभाला पदभार

2003 बैच के आईएएस ऑफीसर…

नवागत संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने संभाला पदभार

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग के आयुक्त पद पर आशीष सक्सेना (आईएएस) ने गुरूवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। 2003 बैच के आईएएस ऑफीसर आशीष सक्सेना इससे पूर्व आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता के पद पर भोपाल में पदस्थ थे। संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। 

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, संभागीय उपायुक्त राजस्व आर पी भारती, एडीएम किशोर कान्याल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्वालियर विकास प्राधिकरण के के गौर, अपर आयुक्त नगर निगम मुकुल गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना इससे पूर्व होशंगाबाद एवं झाबुआ जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहे हैं। उन्हें वर्ष 2016 में दिव्यांगों के लिये किए गए l

 उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार, 2017 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से स्वच्छता पुरस्कार, 2018 में राज्यपाल के फण्ड कलेक्शन के लिये अवार्ड तथा 2019 में बेस्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments