क्राईम ब्रांच ने चोर को वाहन सहित किया गिरफ्तार

बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने…

क्राईम ब्रांच ने चोर को वाहन सहित किया गिरफ्तार



ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा विगत दिनों क्राईम ब्रांच की ली गई बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे अति पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-पश्चिम/अपराध  सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को चोरों, लुटेरों एवं फरारी ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था। 

उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 03.09.2020 को सउनि राजकुमार राजावत को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना भितरवार ग्वालियर के अपराध क्रमांक 252/20 धारा 379 भादवि में संदेही आरोपी सूरज परिहार चोरी की मोटर सायकिल को बेचने की फिराक मे सिंधिया नगर में घूम रहा है। सउनि द्वारा उक्त सूचना से तत्काल प्रभारी क्राइम ब्रांच विनोद शर्मा को अवगत कराते हुऐ प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व में थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान की घेरा बंदी कर बदमाश को धरदबोचा। 

पुलिस पूछताछ मे बदमाश ने अपना नाम सूरज परिहार पिता लाईक राम परिहार उम्र 28 साल नि. सिंधिया नगर थाना विश्वविद्यालय बताया। उक्त बदमाश से सख्ती से पूछताछ पर उसके द्वारा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनबी-7991 चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसे वाहन चोर की निशादेही पर बरामद कर लिया गया है। उक्त आपराधिक प्रकरण थाना भितरवार का होने के कारण गिरफ्तार वाहन चोर को थाना भितरवार पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Comments