क्राईम ब्रांच ने 7 तस्करों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

क्राईम ब्रांच ने 7 तस्करों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में इनामी फरारी बदमाशों एवं तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध सतेन्द्र सिंह तोमर द्वारा ग्वालियर क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। दिनांक 01.09.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ तस्कर बड़ी मात्रा में हथियारों और अवैध मादक पदार्थ की खेप ग्वालियर में खपाने की फिराक में शिवपुरी-पनिहार रोड़ पर आने वाले है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उप पुलिस अधीक्षक, अपराध रत्नेश सिंह तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। उप पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में क्राईम ब्रांच की दो टीमें गठित की गई। 

उक्त टीमों द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शिवपुरी-पनिहार रोड़, पुराने क्रेशर के पास, नया गांव हाईवे पर चैकिंग प्रारंभ की गई। पुलिस चैकिंग के दौरान क्राईम टीम को एक सफेद रंग की एक्सयूवी-500 कार क्रमांक एमपी07-सीजी-8206 आती दिखी। कार चालक द्वारा पुलिस चैकिंग को देखकर गाड़ी घुमाकर वापस भागने की कोशिश की, जिसे क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़ी गई कार में सवार सात लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम विक्रम राणा, राहुल राजावत, बंटी लोधी, पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू भदौरिया, अमन सिंह, करन राणा उर्फ कुन्नू एवं शरद झा बताये। गिरफ्तार तस्करों की तलाशी लेने पर विक्रम राणा और राहुल राजावत के कब्जे से 100-100 ग्राम ब्राउन शुगर (कुल 200 ग्राम) कीमती 20 लाख की एवं 01-01 पिस्टल मय मैग्जीन तथा बंटी लोधी, पुष्पेन्द्र भदौरिया, अमन सिंह, करन राणा व शरद झा के कब्जे से भी 01-01 पिस्टल मय मैग्जीन के जप्त की गई। 


कार की तलाशी लेने पर विक्रम राणा के पास मिले काले रंग के बेग से 08 पिस्टल मय मैग्जीन तथा 13 खाली मैग्जीन एवं 05 जिंदा राउण्ड भी जप्त किये गये। उक्त तस्करों से पिस्टल व ब्राउन शुगर के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह पिस्टलें धार व झाबुआ जिले से लाकर ग्वालियर के आसपास के क्षेत्रों मे 20-25 हजार रूपये में बिक्री करते थे। क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त सभी तस्करों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एवं आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर इनके गिरोह व सप्लायर के संबंध में उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये तस्करों पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार तथा मादक पदार्थो की तस्करी के दर्जनों प्रकरण विभिन्न थानों मे दर्ज है। 


गिरफ्तार तस्कर :-

1.विक्रम राणा पुत्र दीवान सिंह राणा निवासी ग्राम व थाना बिजौली जिला ग्वालियर 

2.राहुल राजावत पुत्र रविन्द्र सिंह राजावत निवासी कांचमील, थाना हजीरा जिला ग्वालियर

3.बंटी लोधी पुत्र तेलपाल सिंह उम्र निवासी जलालपुर, थाना पुरानी छावनी जिला ग्वालियर

4.पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू भदौरिया पुत्र गोपेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी बाबा कपूर की दरगाह, थाना ग्वालियर

5.अमन सिंह पुत्र देवेन्द्र परमार 26 साल निवासी राधेश्याम स्कूल के पास, थाना ग्वालियर

6.करन राणा उर्फ कुन्नू पुत्र धीरेन्द्र सिंह राणा निवासी काल्पी ब्रिज, सिद्देश्वर नगर, थाना थाटीपुर

7.शरद झा पुत्र सुनील झा निवासी काल्पी ब्रिज, सिद्देश्वर नगर, थाना थाटीपुर जिला ग्वालियर


बरामद मशरूका :-

•15 पिस्टल मय मैग्जीन 

•13 खाली मैग्जीन

•05 जिंदा राउण्ड 

•200 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमती 20 लाख रूपये)

•एक सफेद रंग की एक्सयूवी-500 कार क्रमांक एमपी07-सीजी-8206

Comments