ब्राउन शुगर एवं अवैध शराब सहित 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच ने...

ब्राउन शुगर एवं अवैध शराब सहित 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, द्वारा विगत दिनांक ली गई बैठक मे जारी निर्देषों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर षहर पष्चिम/अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो का विक्रय करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया गया था। दिनांक 04.09.2020 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 06 नम्बर चैराहे के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर बेचने की फिराक मे खड़ा है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा डीएसपी अपराध रत्नेष तोमर को क्राईम ब्रांच की टीम से उक्त सूचना की तस्दीक कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिये निर्देषित किया। 

उक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीतू उर्फ अजीत नागपाल पुत्र रमेष चंद्र नागपाल उम्र 50 साल नि. कंपनी बाग रोड मुरार ग्वालियर का होना बताया उक्त व्यक्ति की तलाषी लेने पर उसके कब्जे से 80 ग्राम ब्राउन शुगर कीमती 08 लाख रूपये मिली जिसे जप्त किया जाकर उक्त व्यक्ति पर थाना क्राईम ब्रांच मे एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया जाकर जप्त ब्राउन शुगर के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी जीतू उर्फ अजीत नागपाल के विरूद्ध जिले के कई थानों मे डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। 

उक्त क्रम मे क्राईम ब्रांच के उनि. नितिन छिल्लर एवं उनकी टीम द्वारा मुखविर सूचना पर से आरोपी पियूष बंसल पुत्र राजेन्द्र बंसल उम्र 24 साल नि. कचहरी रोड मुरार घासमण्डी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब (ओपी) जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। जहरीली शराब के संबंध मे गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उक्त क्रम मे क्राईम ब्रांच के सउनि. राजेन्द्र माहौर एवं उनकी टीम द्वारा मुखविर सूचना पर से आरोपी बिट्टू उर्फ अंकेष जैन पुत्र महेष चंद्र जैन उम्र 23 साल नि. विकाष जैन का मकान घासमण्डी मुरार केे कब्जे से 8 पेटी देषी प्लेन शराब को जप्त की आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीवद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। देषी अवैध शराब के संबंध मे गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Comments