मंगलवार को ग्वालियर में मिले 210 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना से मरने वालों की संख्या 104 पर पहुंची…

मंगलवार को ग्वालियर में मिले 210 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना के चलते मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। इनमें दौलतगंज निवासी रामदेवी (82) को कोरोना होने के चलते 29 अगस्त को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

इसी तरह मामा का बाजार में रहने वाले सिंध हिंदू जनरल पंचायत के 88 वर्षीय पदाधिकारी ने इलाज के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। परिजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे, जहां जांच में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। परिजन ने दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर मंगलवार को अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 210 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से वायरोलॉजिकल लैब में 176, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 3 तथा प्राइवेट लैब में 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक संक्रमितों की संख्या 7505 हो गई है। जबकि अब तक संक्रमण से 104 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments