प्रदेश में कुल कोविड मृतकों का आंकड़ा 2000 पार

37 नई मौतों के साथ…

प्रदेश में कुल कोविड मृतकों का आंकड़ा 2000 पार

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा बनी हुई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 22542 हो गई। खास बात ये है कि इनमें से करीब 9 हजार केस भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में हैं।

चिंताजनक पहलू यह है कि बीते सात दिन के आंकड़े देखें तो देश में औसत संक्रमण दर 8.74% रही, जबकि इस दौरान मप्र की दर 11.9% रही, जो कि देश से 3.19% ज्यादा है। 52 में से अब ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां एक्टिव केस 10 से कम हों। सबसे कम 38 एक्टिव केस निवाड़ी में हैं। चार जिले ही ऐसे हैं जहां 100 से कम एक्टिव केस हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना मौतों का आंकड़ा 2000 के पार हो गया है। 

सोमवार को 37 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, जब कि 2523 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, राजधानी में सोमवार को 283 नए संक्रमित मिले, जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 7 भोपाल के मरीज हैं। इनमें दो संदिग्ध मरीज शामिल हैं। 132 मरीज डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 12746 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 78.10% हो गया है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस -

इंदौर - 3882

भोपाल - 1902

ग्वालियर - 2012

जबलपुर - 1283

सागर - 702

धार - 622

सबसे कम एक्टिव केस -

निवाडी - 38

बुरहानपुर - 67

आगर मालवा - 69

अलीराजपुर - 69

अनूपपुर - 110

Reactions

Post a Comment

0 Comments