MP में एक दिन में सामने आए 1200 से ज्यादा मामले

सर्वाधिक केस स्वच्छ शहर इंदौर से…

MP में एक दिन में सामने आए 1200 से ज्यादा मामले


भोपाल l मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के 1263  नए मरीज मिले हैं. वहीं 23 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हुई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1229 हो गई है. आपको बता दें कि कोरोना के सर्वाधिक मामले इंदौर के हैं.

इंदौर में 194 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं राजधानी भोपाल में 161 मरीज मिले हैं. ग्वालियर-जबलपुर में 118-118 और बैतूल में 24 घंटों में 32 लोग कोरोना की चपेट में आए है. आंकड़ों की मानें तो राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 53129 मिल चुके है. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11510 है. 

बता दें कि सूबे के मुख्या के शिवराज चौहान के बाद अब सरकार के मंत्री भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री  प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट के जरिए दी.

Comments