पुलिस ने दो बदमाशों को एक देशी कट्टे सहित किया गिरफ्तार

सघन चैकिंग अभियान चलाकर…
पुलिस ने दो बदमाशों को एक देशी कट्टे सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, द्वारा विगत दिनांे पुलिस नियंत्रण कक्ष मे ली गई बैठक मे ग्वालियर जिले के समस्त राजपत्रित आधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देष दिये थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देषों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक, शहर-पूर्व सुमन गुर्जर एवं नगर पुलिस अधीक्षक, विष्वविद्यालय रत्नेष सिंह तोमर ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर कर बदमाषों की धरपकड़ करने के लिये निर्देशित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 05.08.2020 को थाना प्रभारी झाॅसीरोड निरी० रमेष शाक्य द्वारा मय थाना बल के रात्रीगस्त के दौरान नाका चन्द्रबदनी पर सघन चैकिंग की जा रही थी तभी चेतक पुरी की तरफ से आती हुई बुलेट मोटर साइकिल नं भ्त् 93 5412 को रोक कर चैक किया तो उस पर सवार दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम 1.इषाक कुर्रेषी पुत्र अनवर कुर्रेषी उम्र 20 साल निवासी शंकर काॅलोनी जिला अषोक नगर एवं प्रदीप पाण्डे पुत्र चन्द्रकांत पाण्डे उम्र 36 साल निवासी नहर काॅलोनी जिला अषोक नगर बताये एवं भिण्ड से अषोक नगर जाना बताया। 

उक्त बुलेट मोटरसाइकिल के कागजात माॅगने पर, कागजात न होना बताया गया। अतः सन्देंह होने पर दोनोे व्यक्तियों की तलाषी ली गई तो प्रदीप पाण्डे के पास से एक 315 बोर का लोडेड देषी कट्टा, एवं इषाक कुर्रेषी के पास 315 बोर के 02 जिंदा राउण्ड मिले उक्त व्यक्तियो से देषी कट्टा व जिंदा राउण्ड रखने का बैध लायसेंस मांगा गया तो उनके पास बैध लायसेंस नही पाया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना झाॅसीरोड मे आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्त 315 बोर देषी कट्टा, 02 जिंदा राउण्ड एवं बुलेट मोटरसाइकिल नं भ्त् 93 5412  के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Comments