पहली बार मंच पर साथ होंगे सिंधिया, शिवराज और तोमर

22 से 24 अगस्त तक चलेगा सदस्यता अभियान…

पहली बार मंच पर साथ होंगे सिंधिया, शिवराज और तोमर

ग्वालियर-चंबल संभाग में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के दौरान पहला मौका होगा जब भाजपा के मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिखाई देंगे। मार्च में कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में शामिल हुए श्री सिंधिया पहली बार 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर दाैरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल कराकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस सदस्यता अभियान के लिए 16 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिनमें ग्वालियर चंबल संभाग के 26 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। 

कार्यक्रमों में श्री सिंधिया के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व प्रत्याशियों से चर्चा भी होगी। मार्च में श्री सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही उनके समर्थकों ने भी कांग्रेस के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पिछले 6 महीने से ये सभी नेता खुद को सिर्फ सिंधिया समर्थक ही लिख रहे हैं। अब भाजपा की सदस्यता लेने के बाद ये भाजपा नेता व कार्यकर्ता कहलाए जाएंगे। वहीं इन 6 महीनों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद फिर अपने इस्तीफे वापस ले लिए। दूसरी ओर कांग्रेस कोरोना संक्रमण के बीच होने वाले इस सदस्यता अभियान के खिलाफ 3 दिन तक अलग-अलग स्थानों पर धरना देने की घोषणा कर चुकी है।

22 अगस्त - फूलबाग मैदान पर 12 बजे ग्वालियर, दोपहर 3.15 बजे शिवपुरी, कोलारस, पिछोर, शाम 5.45 बजे करैरा, पोहरी। ग्वालियर व्यापार मेला मैदान के फेसिलिटेशन सेंटर में दोपहर 1.15 बजे ग्वालियर पूर्व और वीनस मैरिज हॉल में शाम 4.30 बजे डबरा, भितरवार के लोगों की सदस्यता।

23 अगस्त - एलएनआईपीई के सभागार में सुबह 10.30 बजे ग्वालियर ग्रामीण, दक्षिण, दोपहर 1 बजे सुमावली, वीनस मैरिज हॉल में दोपहर 3 बजे अंबाह, शाम 5.30 बजे जौरा और मेला ग्राउंड के फेसिलिटेशन सेंटर में सुबह 11.45 बजे मुरैना, शाम 4.15 बजे दिमनी के लोगों को सदस्यता दिलाई जाएगी।

24 अगस्त - मेले के फेसिलिटेशन सेंटर में सुबह 10.30 बजे गोहद, दोपहर 3 बजे अटेर, भिंड, लहार और एलएनआईपीई के सभागार में सुबह 11.45 बजे मेहगांव, शाम 4.15 बजे भांडेर, सेवढ़ा, दतिया और वीनस मैरिज हॉल में दोपहर 1 बजे सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर के लोगों की सदस्यता कराई जाएगी।

Comments