“सीआरपीएफ - खेलो इंडिया” का हुआ आयोजन

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नई दिल्ली के निर्देशानुसार...

“सीआरपीएफ - खेलो इंडिया” का हुआ आयोजन 



ग्वालियर । भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जिनको पूरे भारतवर्ष में हॉकी के जादूगर के नाम से जाना जाता है। गत दिवस उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भाँति पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इसी क्रम में महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस को “सीआरपीएफ - खेलो इंडिया” के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में इस ग्रुप केन्द्र के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एबी रोड नया गाँव पनिहार ग्वालियर में राष्ट्रीय खेल दिवस को “सीआरपीएफ - खेलो इंडिया” के बैनर तले कोविड-सेफ-3-ए-साईड बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस खेल का आयोजन श्री रजनीश अहलावत, कमांडेंट ग्रुप सेटर की अध्यक्षता में किया गया तथा खेल प्रतियोगिता में विजेता तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अध्यक्ष द्वारा उचित पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। 

Comments