प्रदेश में एक बार फिर 5 IAS अधिकारियों के तबादले

9 दिनों में तीसरी बार…

प्रदेश में एक बार फिर 5 IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लगातार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर रही है. 9 दिनों में तीसरी बार अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शिवराज सरकार ने 5 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं.शुक्रवार को जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक मुरैना और हरदा के  कलेक्टर्स के तबादले किए हैं. वहीं माया अवस्थी भोपाल की अपर कलेक्टर बनी हैं. जबकि अभिषेक गहलोत को संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. 

सरकारी आदेश के मुताबिक, मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास को हटा दिया गया है, उन्हें  एमडी राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं हरदा कलेक्टर अनुराग वर्मा को मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि संजय गुप्ता को हरदा जिले की जिनम्मेदारी दे दी गई है. वहीं स्वतंत्र कुमार सिंह को संचालक नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल बनाया गया है. आपको बता दें कि बुधवार को भी सरकार ने  12 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक शिवपुरी, रतलाम, खरगोन, झाबुआ, दतिया और निवाड़ी जिलों के कलेक्टर्स के तबादले किए गए थे. 

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, इंदौर के प्रबंध संचालक रहे विकास नरवाल को जल संसाधन विभाग में उप सचिव बनाया गया था. गोपाल चंद्र डाड, कलेक्टर खरगोन की नवीन पदस्थापना रतलाम में होगी. झाबुआ कलेक्टर प्रबल सिपाहा को उप सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया था. निवाड़ी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह अब शिवपुरी के कलेक्टर बन गए हैं. 

रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान को अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास बनाया गया था. जबकि शिवपुरी कलेक्टर अनुग्रह पी को खरगोन भेजा गया था. वहीं दतिया कलेक्टर रोहित सिंह का तबादला झाबुआ किया गया था.मंत्रालय में उप सचिव रहे संजय कुमार को दतिया का कलेक्टर नियुक्त किया गया था. जबकि आशीष भार्गव को उपसचिव गृह विभाग से हटाकर निवाड़ी कलेक्टर बनाया गया था.

Comments