बहोड़ापुर पुलिस ने 3 मोटरसायकिल सहित 2 चोरों को किया गिरफ्तार

ईनामी फरारी बदमाषों की धरपकड़ हेतु…

बहोड़ापुर पुलिस ने 3 मोटरसायकिल सहित 2 चोरों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देषानुसार ईनामी फरारी बदमाषों व वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, शहर-मध्य पंकज पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को ईनामी फरारी बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया। नगर पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्षन में कार्य करते हुए आज दिनांक 26.08.2020 को प्रातः 11 बजे थाना प्रभारी बहोड़ापुर प्रषांत यादव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सागरताल से घासमण्डी की ओर जा रहे है। 

उक्त सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बहोड़ापुर द्वारा मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग प्वाइंट लगा कर दो संदिग्ध वाहन चोरों को धरदबोचा। पकड़े गये वाहन चोरों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम गोविंदा राठौर एवं गिर्राज राठौर पुत्रगण बल्लू राठौर निवासीगण पउआ वाली माता, आंनद नगर, थाना बहोड़ापुर ग्वालियर बताये। पकड़े गये वाहन चोरों से मौके पर मौजूद 01 यामाहा आर15 एवं एक्टिवा एमपी07-एसएच-8055 के दस्तावेज मांगे जाने पर उनके द्वारा दोनों वाहनों के कागजात न होना बताया।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त दोनों वाहनों को चोरी करके लाये है उक्त वाहन चोरों ने 01 हांेडा शाइन एमपी07-एमवाय-0992 को बहोड़ापुर थाना क्षेत्र से एवं एक्टिवा जनकगंज थाना क्षेत्र से चोरी करना बताया जिसे वाहन चोरों की निषादेही पर बरामद कर लिया गया है। उक्त चोरों के विरूद्ध थाना बहोड़ापुर मे प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर जिलें मे हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Comments