क्राईम ब्रांच ने 2 तस्करोें को अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की मदद से…

क्राईम ब्रांच ने 2 तस्करोें को अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघीभापुसे द्वारा विगत दिनों ली गई बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर.पश्चिमध्अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं  डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता को अवैध मादक पदार्थो का व्यापार करने बालों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मे दिनांक 06.08.2020 को थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सिल्वर कलर की मोटर साइकिल के साथ ग्राम थर की पहाड़ी पर मंदिर के पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक बेचने के उद्देष से खड़े है l

 उक्त सूचना पर से तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ने थाना बल की टीम बना कर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त बदमाषांे को धरदबोचा। पुलिस पुछताछ मे बदमाषांे ने अपना नाम 1. कल्लू उर्फ नजर खान पुत्र वजीर खान उम्र 47 वर्ष निवासी झाडूवाला मोहल्ला इन्दरगंज ग्वालियर, 2. संजय जाटव पुत्र अतर सिंह जाटव उम्र 33 वर्ष निवासी बजरंग काॅलोनी तिघरा बाईपास ग्वालियर बताया। 

बदमाषांे की तलाषी लेने पर बदमाषों के कब्जे से 47 ग्राम अवैध स्मैक एवं एक मोटर साइकिल एम.पी. 07 एम.एस 7536 होण्ड शाइन सिल्वर काले रंग की जप्त की गयी। जिनकी अंर्तराष्ट्रीय कुल कीमती 04 लाख 50 हजार रूपये है। गिरफ्तार दोनो बदमाषों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जप्त स्मैक के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Comments