चोरी की मोटर साईकल सहित दो शातिर चोर हुए गिरफ्तार

लूट के मामले में फरार…
चोरी की मोटर साईकल सहित दो शातिर चोर हुए गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ,भापुसे के निर्देषों केे परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर शहर-पूर्व, सुमन गुर्जर एवं नगर पुलिस अधीक्षक, विष्वविद्यालय रत्नेष सिंह तोमर नेे अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को लूट डकैती व चोरी के बदमाषों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 26.07.2020 को थाना प्रभारी झाॅंसी रोड उनि. राजीव बिरथरे को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वर्ष 2013 मंे थाना झाॅंसी रोड में लूट एवं डकैती की घटना में फरार स्थाई वारंटी मनीष वर्मा को न्यू पारस विहार काॅलोनी चन्द्रवदनी नाका ग्वालियर मे देखा गया है उक्तसूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी झाॅसी रोड ने मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाष  को धरदबोचा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनीष वर्मा पुत्र जगदीष वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी नाका चन्द्रबदनी जिला ग्वालियर बताया उक्त बदमाष से शक्ति से पूछताछ करने पर उसने थाना झाॅसीरोड क्षेत्र में वर्ष 2013 में उसके द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

इसी प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन दिनांक 26.07.2020 को थाना प्रभारी झाॅंसी रोड उनि. राजीव बिरथरे को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति चोरी की नीले रंग की अपाचे मोटर साईकल बेचने के इरादे से शंकर चैक पर खडे है उक्तसूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी झाॅसी रोड ने मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर बदमाषांे  को धरदबोचा पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (1) धर्मवीर रावत पुत्र हाकिम सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी सरबाई थाना आरोन जिला ग्वालियर (2) हासिम अली पुत्र रियाज अली उम्र 21 साल निवासी पिछोरों की पहाडिया बतया उक्त आरोपियों के कब्जे से विगत दिनों थाना झाॅसाी रोड के केंसर हाॅस्पीटल से चुराई गई एम.पी. 06 एम.आर. 2545 अपाचे मोटर साईकल को बरामद की गयी।

Comments