राम के राजतिलक में मंथरा का सुझाव : पवैया

शिलान्यास पर दिग्गी ने उठाया सवाल…
राम के राजतिलक में मंथरा का सुझाव : पवैया

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले लोगों को पीएम मोदी के राम मंदिर के शिलान्यास से अपत्ति है, क्योंकि मोदी जी ने शिलान्यास के लिए किसी भी प्रमाणित शंकराचार्य और रामानन्दी सम्प्रदाय के धर्म गुरू को स्थान नहीं दिया है. 

पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंदिर के शिलान्यास की तिथि भी पीएम के सहूलियत से तय की गई है. इसके अलावा उन्होंने पीएम के अगस्त में मंदिर के शिलान्यस को लेकर भी सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि क्या 5 अगस्त शुभ मुहूर्त है?

वहीं, दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट को लेकर राम मंदिर आंदोलन से जुड़े जयभान सिंह पवैया ने पलटवार किया है. पवैया ने कहा कि कांग्रेस नेता और बुज़ुर्ग पूर्व सीएम की आपत्ति और सुझावों को सुनकर लगता है, जैसे वनवास से अयोध्या लौटे राम के राजतिलक में मंथरा सुझाव दे रही है.  इसके अलावा उन्होंने दिग्विजय सिंह को अपशकुन भी बताया और चुप रहने की सलाह दी.

Comments