थाना आंतरी पुलिस ने शातिर लुटेरें को किया गिरफ्तार

लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान...
थाना आंतरी पुलिस ने शातिर लुटेरें को किया गिरफ्तार

ग्वालियर । पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा चोरों एंव लुटेरों की धरपकड़ हेतु ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, देहात रायसिंह नरवरिया एवं एसडीओपी, डबरा उमेष सिंह तोमर ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को चोरों एंव लुटेरों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देषित किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 07.07.2020 को थाना प्रभारी आंतरी उनि. अमित शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 02.03.2020 शीतला माता टाॅवर के पास से मोबाइल लूटकर भागने वाले शातिर लुटेरें को ग्राम बडेरा पहाडी पर स्थित मंदिर पर देखा गया है। 

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी आंतरी ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर एक लुटेरे को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये लुटेरा से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रघुवीर गुर्जर उर्फ छुक्का उर्फ कृष्णा गुर्जर पुत्र अतर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बडेरा थाना आंतरी जिला ग्वालियर बताया गया। गिरफ्तार लुटेरें से शक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 02.03.2020 को शीतला माता मंदिर के पास मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाष की निषाॅदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना नं MP07 MY 2011  एवं लूटा गया मोबाइल वीवो कम्पनी, को लुटेरें के घर से बरामद कर लिया गया है।

उक्त शातिर लुटेरें की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। दिनांक 02.03.2020 को फरियादी कोमलता लोधी द्वारा थाना आंतरी पर आकर सूचना दी की वह अपने दोस्तो के साथ शीतला माता मंदिर के पास बैठी थी तभी 03 मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाष मेरा मोबाइल लूटकर भाग गये है। उक्त सूचना पर से थाना आंतरी में अज्ञात बदमाषों के खिलाफ लूट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया था। सराहनीय भूमिकाः उक्त शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी आंतरी उनि. अमित शर्मा, सउनि। शिव सिंह गुर्जर, प्रआर। विनोद सिंह, जितेन्द्र जाट, आर. रविषंकर राजावत, बृजमोहन शर्मा, रवि जाटव, शम्भू सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments