शादी के बाद पति संग जा रही दुल्हन ने नदी में लगाई छलांग

कार का गेट खोला और चंबल नदी में लगा दी छलांग…
शादी के बाद पति के साथ जा रही दुल्हन ने नदी में लगाई छलांग

रात में पति के साथ सात फेरे लिए और सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया लेकिन, जैसे ही पिता के घर से विदा होकर पति के साथ ससुराल के लिए निकली तो आधे रास्ते कार रुकवाई। कार चला रहे ड्राइवर से दुल्हन ने कहा उल्टी आ रही हैं।

ड्राइवर ने नहीं सुना तो दुल्हन ने स्टेयरिंग पकड़कर कार रुकवाने की बात की। जैसे ही कार धीमी हुई तो बड़ी ही तेजी से दुल्हन ने कार का गेट खोला और उतरकर पुल की रेलिंग से चंबल नदी में छलांग लगा दी।

दिल दहला देने वाली यह घटना रविवार की सुबह 6:30 बजे राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर बने पाली पुल की है।
 श्योपुर तहसील के साडा का पाड़ा गांव निवासी दीपक पुत्र जगदीश सैनी की बारात शनिवार को राजस्थान की खण्डार तहसील के अलापुर गांव में गई थी। रात में दीपक सैनी की शादी अलापुरा की 20 वर्षीय अंजू पुत्री रामदयाल सैनी के साथ हुई।

 शादी के बाद सुबह 6 बजे दुल्हन के पिता ने बारात को विदा दे दी। जैसे ही दूल्हा-दुल्हन की कार पाली पुल के बीचोंबीच आई तो दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रोकने को कहा। सात फेरे लेकर पति के साथ जा रही दुल्हन ने उल्टी आने की बात कहकर कार रुकवाई और उतरकर नदी में लगा दी छलांग l

Comments