महिलाएं स्वयं का कारोबार कर स्वावलंबी बने : श्री मिश्रा

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का किया उदघाटन…
महिलाएं स्वयं का कारोबार कर स्वावलंबी बने : श्री मिश्रा

गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया प्रवास के दौरान खैरी माता मंदिर सामने मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री ने मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्रा ने अपने उदवोधन में उपस्थित सभी महिलाओं से कहा कि आज के युग वर्ततान युग में सभी महिलाओं को स्वयं का कारोबार कर स्वावलंबी बनना चाहिए। 

जिससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकें। उन्होंने कहा कि इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के खुलने पर महिलाएं अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर आजीविका मिशन की नित्या चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र में 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। पूरे जिले में अभी तक 55 स्वसहायता समूहों की 650 महिलाएं प्रशिक्षण ले चुकी हैं। साथ ही बैंक से लोन लेकर स्वयं का रोजगार कर आजीविका भी चला रही हैं। 

इस अवसर पर सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, आशाराम अहिरवार, रजनी पुष्पेन्द्र रावत, योगेश सक्सेना, विनय यादव, मुलू उपाध्याय, अमित महाजन, कुमकुम रावत, अतुल भूरे चैधरी, विजय झंडागुरू, मुकेश यादव सहित जिला पंचायत सीईओ अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा, आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक संतमती खलको, मुधर सेन आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।  

Comments