पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में…
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के विरुद्ध हुई चालानी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज पांडेय के निर्देशन में दिनांक 14/06/20 को उप पुलिस अधीक्षक यातयात बिक्रम सिंह , थाना प्रभारी मुरार अमित भदौरिया , सूबेदार हिमांशु तिवारी एवम उपनिरीक्षक हेमंत पाटिल अपने मय बल के साथ सदरबाजार मुरार में यातायात में रुकावट उत्पन्न कर रहे 11 चार पहिया वाहनों के विरुद्ध एवम बिना मास्क के घूम रहे लोगों के बिरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 3 बुलेट अधिक आवाज वाले सायलेंसर की एवम 22 रसीद बिना मास्क के घूम रहे लोगों की तथा दुकानों के बाहर जो समान रखा था उसे अंदर करवाया गया तथा सड़क पर रखी प्रचार प्रसार के होर्डिंग्स जप्त किये गए एवम आमजन को समझाईश दी गयी ।
0 Comments