देश में दो लाख के पार पहुंचे संक्रमण के मामले

24 घंटों में 8909 नए केस आए सामने…
देश में दो लाख के पार पहुंचे संक्रमण के मामले

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले आज दो लाख के पार पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटों में 8909 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 217 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक दो लाख 7 हजार 615 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 5815 लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख 303 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य हैं.

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि भारत इस बीमारी के चरम(पीक) बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय बहुत प्रभावी रहे हैं. साथ ही सरकार ने कहा कि वह अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है. उन्होंने कहा कि देशों की आबादी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश3898242164
3अरुणाचल प्रदेश2210
4अमस15133244
5बिहार4155194624
6चंडीगढ़3012145
7छत्तीसगढ़5641301
8दिल्ली221329243556
9गोवा79570
10गुजरात17617118941092
11हरियाणा2652106923
12हिमाचल प्रदेश3451405
13जम्मू कश्मीर271895333
14झारखंड7123205
15कर्नाटक3796140352
16केरल141262711
17लद्दाख81471
18मध्य प्रदेश84205221364
19महाराष्ट्र72300313332465
20मणिपुर89140
21मेघालय27121
22मिजोरम1310
23ओडिसा224513257
24पुद्दुचेरी82250
25पंजाब2342201746
26राजस्थान93736435203
27तमिलनाडु2458613706197
28तेलंगाना2891152692
29त्रिपुरा468 173
30उत्तराखंड10432527
31उत्तर प्रदेश83615030222
32पश्चिम बंगाल61682410335
33नागालैंड 49 490
34सिक्कम 1 1 0
35दादर नगर हैवेली 4 1 0
भारत में कुल मरीजों की संख्या2076151003035815

करीब 14 देश जिनकी कुल आबादी भारत के बराबर है, वहां कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतें 55.2 गुना अधिक हैं. अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के मामले में हमारी मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत और यह दुनिया में सबसे कम है जबकि वैश्विक मृत्यु दर 6.13 प्रतिशत है. हम मामलों की समय पर पहचान और उचित नैदानिक प्रबंधन के कारण इसे हासिल कर पाए हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के मामलों में भारत में मृत्यु दर प्रति लाख जनसंख्या पर 0.41 प्रतिशत है जबकि वैश्विक स्तर पर यह 4.9 प्रतिशत है और यह दुनिया में सबसे कम है. उन्होंने कहा कि भारत में होने वाली हर दो कोविड-19 मौतों में से एक वरिष्ठ नागरिकों की है जो कुल आबादी का 10 प्रतिशत हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 से हुयी मौतों में 73 प्रतिशत लोग पहले से ही गंभीर रोग से पीड़ित थे.

Comments