पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशानुसार…
बहोड़ापुर पुलिस ने 2 बदमाशों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन,भापुसे के निर्देषानुसार ग्वालियर जिलें मे अपराधों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, मध्य पंकज पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को प्रतिदिन थाना बल से थाना क्षेत्र मेे प्रभावी चैकिंग करवाने के लिये निर्देषित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में दिनांक 17.06.2020 को थाना प्रभारी उनि दिनेष राजपूत द्वारा सांय मय थाना बल के सागरताल चैराहे पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान उन्हे एक मोटर सायकिल आती दिखी जिस पर सवार दो लोगों ने पुलिस चैकिंग को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये बदमाष से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम अनिकेत मौर्य(बाल्मिकी) पुत्र स्व. सुरेन्द्र मौर्य उम्र 20 साल निवासी राय काॅलोनी घास मंडी थाना ग्वालियर एवं राहुल शाक्य पुत्र स्व. लालसिंह शाक्य उम्र 22 साल निवासी राय काॅलोनी घासमंडी थाना ग्वालियर बताये। तलाषी लेने पर अनिकेत मौर्य(बाल्मिकी) के कब्जे से 01-315 बोर कट्टा लोडेड एवं राहुल के कब्जे से 01-315 बोर का जिंदा राउण्ड एवं मो.सा. क्रमांक न्च्81.।ट.1070 बरामद किये गये।
उक्त दोनों बदमाषों के विरूद्ध थाना बहोड़ापुर के प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उनसे अवैध हथियार के संबंध मे सख्ती से पूछताछ की जारही है। सराहनीय भूमिका: उक्त दोनो बदमाषों को की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी उनि दिनेष राजपूत, प्रआर अभिलाख सिंह यादव, विजय प्रताप सेंगर, आर. राकेष पालिया, प्रमोद तोमर, अनुज की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments