मनरेगा में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं : शिवराज

मनरेगा में फर्जीवाड़े के सख्त खिलाफ शिवराज दोषी पर एफ आई आर के निर्देश...
मनरेगा में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं : शिवराज

धार। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे मनरेगा में किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को सहन नहीं करने वाले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति जॉब कार्ड में गड़बड़ी करता है, अथवा अन्य आर्थिक अनियमितता करता है तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए।यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी मनरेगा में मशीनें लगाता है तो मशीनें जप्त कर उसके विरुद्ध भी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जो किसान समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ बेच रहे हैं, उनसे पुराने फसल ऋण की अधिकतम 50 प्रतिशत राशि काटकर उन्हें शासन की योजना अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज पर नया फसल ऋण उपलब्ध कराया जाए।

Comments