बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हाथापाई

बाद में हुई सुलह...

बॉर्डर पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हाथापाई

File Photo

नई दिल्ली l भारत और चीन के सैनिकों के बीच सीम पर भिड़ंत की खबर है। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और झगड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उत्तरी सिक्किम की है।

बता दें कि सीमा पर भारत और चीन के सैनिकोंं के बीच हाथापाई और छोटी-मोटी झड़प की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन कोई बड़ा टकराव नहीं होता है। 2016 में डोकलाम में हुए टकराव के दौरान भी ऐसा ही देखने को मिला था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के बीच चीन के सैनिकों ने बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों के साथ हाथापाई की है, भारतीय सैनिकों ने भी चीन के सैनिकों को जबाव दिया। इस हाथापाई उसमें दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई हैं।

हालांकि बाद में स्थानीय स्तर पर दोनो पक्षों के बीच बचाव से हाथापाई खत्म हुई और बातचीत से मसला हल कर लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

Comments