देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 62939

24 घंटे में सामने आये 3277 नए केस...

देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या हुई 62939 


नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस के मामलों में एकतरफा बढ़ोतरी जारी है, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3277 नए कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 62,939 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस की वजह से 128 लोगों की जान गई है और अब इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2109 हो गया है।

वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 1511 नए लोग ऐसे हैं जो कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं और पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़कर 19357 हो गया है।

भारत में कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले मामलों को देखें तो रिकवरी की दर लगभग 31 प्रतिशत हो गई और हर दिन इसमें अब बढ़ोतरी हो रही है, जो कुछ कुछ हद तक राहत देने वाली बात है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से देश में मरने वालों की दर अभी 3.3 प्रतिशत पर टिकी हुई है। 

देश में कोरोना वायरस के जितने मामले सामने आए हैं उनका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र में ही है। महाराष्ट्र में अबतक 20228 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और 779 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि महाराष्ट्र में 3800 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडू, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का नंबर है। गुजरात में अबतक 7796 केस आ चुके हैं, दिल्ली में 6542 मामले सामने आए हैं, तमिलनाडू में 6535 केस, राजस्थान में 3708 केस, मध्य प्रदेश में 3614 केस और उत्तर प्रदेश में 3373 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। ।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पूरी दुनिया में इस वायरस के 41 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2.80 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 1441 लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 13.47 लाख केस सामने आए हैं और 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। 

Comments