वनकर्मी की हत्या कर फरार बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के पालन करते हुए…
वनकर्मी की हत्या कर फरार बदमाश को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन(भापुसे) के निर्देष पर ‘‘कोरोना वायरस महामारी’’ के दौरान अपराध घटित करने वाले फरारी ईनामी बदमाषांे की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक (देहात),सुरेन्द्र सिंह गौर व एस.डी.ओ.पी घाटीगाॅव प्रवीण अष्टाना द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को फरारी ईनामी बदमाषांे की धरपकड़ हेतु अपने-अपने थाना बल की टीमे घटित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेषित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन मे कार्य करते हुए दिनांक 11.05.2020 को थाना प्रभारी आरोन उनि0 आदित्य शुक्ला को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों वनकर्मी दीपू राणा की गोली मारकर हत्या करने वाले फरारी ईनामी बदमाष रामकिशन मोगिया को मानपुर के जंगल में देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी आरोन ने मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर फरारी ईनामी बदमाष रामकिशन मोगिया पुत्र सुखलाल मोंगिया निवासी बलारपुर जिला षिवपुरी हाल रामपुरा थाना आरोन जिला ग्वालियर को डोंगर के कुआॅ के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार बदमाष से घटना में प्रयुक्त भरमार बन्दूक के संबंध मे पूछताछ करने उसने बताया कि उसके द्वारा बंदूक को जंगल में छिपाकर रखा गया है, जिसे गिरफ्तार बदमाष की निषांदेही पर जंगल से बरामद कर लिया गया है। उक्त बदमाष की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी रामकिशन, वन परिक्षेत्र माधव राष्ट्रीय उधान शिवपुरी में एक तेंदुए का शिकार करने के प्रकरण में भी काफी दिनों से फरार चल रहा था। गिरफ्तार बदमाष की सूचना उचित कार्यवाही हेतु संबंधित वन अधिकारियो दे दी गई है। 

ज्ञात हो कि दिनांक 04/05/2020 को थाना आरोन क्षेत्रान्तर्गत सनकुंआ के जंगल में एक बाज का शिकारी रामकिशन मोगिया ने वन चैकी करही के वनकर्मी दीपू राणा की हत्या अपनी भरमार बन्दूक से कर दी थी और घटना स्थल से फरार हो गया था। उक्त घटना पर से थाना आरोन जिला ग्वालियर में उक्त बदमाष के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, हत्या का प्रयास एवं हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जा कर उसकी तलाष की जा रही थी। सराहनीय भूमिकाः-उक्त फरारी ईनामी बदमाष को गिरफतार करने में थाना प्रभारी आरोन आदित्य शुक्ला, सउनि0 पी0डी0 मिंज, पदम सिंह, प्र0आर0 अंगल सिंह, आर0 रवि जाट, ब्रजेश सिंह, दिनेश, अमर सिंह, जगजीत, आर चालक विवेक की सराहनीय भूमिका रही।

Comments