डिप्टी एसएस कार्यालय की छत पर लगी आग

स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक ठप रही बिजली सप्लाई...

डिप्टी एसएस कार्यालय की छत पर लगी आग


ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर डिप्टी एसएस ऑपरेटिंग के दफ्तर की छत पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा फैलती, इसके पहले ही काबू पा लिया गया।

लेकिन इस घटना के कारण करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर बिजली सप्लाई ठप रही है। रेलवे के इलेक्ट्रिशियन विभाग को रात पौने बारह बजे जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो तत्काल सप्लाई बंद कर दी गई। वायरिंग में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

यदि आग फैलती तो पास में ही रिटायरिंग रूम में काम चल रहा था। जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। सप्लाई डेढ़ घंटे तक ठप रहने से स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गर्मी से खासे परेशान रहे।

Comments