पुलिस ने क्षेत्र मे फायरिंग करने वाले बदमाषों को किया गिरफ्तार

“कोरोना वायरस महामारी” के  दौरान…

पुलिस ने क्षेत्र मे फायरिंग करने वाले बदमाषों को किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा के ‘‘कोरोना वायरस महामारी’’ के दौरान अपराध घटित करने वाले आरोपियों एवं बदमाषांे की धरपकड़ हेतु ग्वालियर पुलिस समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर ऐसे आरोपियों एवं बदमाषांे की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जारी निर्देषों के परिपालन मे कार्य करते हुए थाना प्रभारी बिजौली निरी0 वीरंिसह ठाकुर को दिनांक 01.05.2020 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गत दिवस थाना बिजौली क्षेत्र दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग की घटना के फरार आरोपियों को ग्राम बिजौली के खेतों के आस-पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी बिजाली ने थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर 03 लोगों को धरदबोचा।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने उन्होने अपने नाम 1. महेन्द्र पुत्र भारत जाटव, उम्र 27 साल, 2. दीपू उर्फ दीपक पुत्र बीरू जाटव, उम्र 18 साल, 3. बीरू पुत्र भारत जाटव उम्र 38 निवासीगण ग्राम बिजौली जिला ग्वालियर बताये। उक्त बदमाषों की तलाषी लेने पर उनके कब्जे से 01-12 बोर रायफल मय 01 जिंदा राउण्ड, 01-315 बोर का देषी कट्टा मय जिंदा राउण्ड, तीन लोहे के सरिया एवं डण्डा बरामद किये गये।

गिरफ्तार बदमाषों ने पूछताछ मे यह भी बताया कि उनकी पूर्व से दयाराम खटीक से रंजिष चल रही है जिस कारण से यह गोली कांड हुआ है और दयाराम खटीक द्वारा भी अपने साथियों के साथ मिलकर उनके उपर फायरिंग की गई थी पुलिस के डर वे लोग घटना स्थल से फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाषों के विरूद्ध थाना बिजौली मे मारपीट व हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीवद्ध था।

ज्ञात हो कि दिनांक 30.04.2020 को डाॅयल-100 पर सूचना मिली थी कि ग्राम बिजौली में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हो रही है। उक्त सूचना पर डाॅयल-100 तत्काल मौकेे पर पहुंचकर देखा तो वहां दयाराम खटीक, पुरूषोत्तम खटीक, मनीष खटीक उपस्थित मिले जिन्हें डाॅयल-100 ने थाने पर लाकर उक्त फरार बदमाषों के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीवद्ध किया। बदमाषों की गिरफ्तारी होने पर घटना की सही जानकारी मिली जिससे फरियादी दयाराम खटीक, पुरूषोत्तम खटीक, मनीष खटीक के विरूद्ध भी मारपीट व हत्या के प्रयास का प्रकरण पंजीवद्ध कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेष किया जायेगा।

सराहनीय भूमिकाः उक्त बदमाषांे को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बिजौली निरी0 वीर ंिसह ठाकुर, उनि0 सुरजीत ंिसह परमार, रामकुमार पाठक, सउनि अजयपाल यादव, आर0 जसवीर गुर्जर, रूस्तम, रामप्रीत, धर्मेन्द्र, संजीव, होतम, सैनिक हबीब की सराहनीय भूमिका रही।

Comments