ऑनलाइन शंख बजाकर की लॉकडाउन में प्रशासन के नियमों का पालन करने के की अपील

सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने…
ऑनलाइन शंख बजाकर की लॉकडाउन में प्रशासन के नियमों का पालन करने के की अपील
ऑनलाइन कार्यक्रम कर शंख बजाकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का प्रयास जारी रखते हुए लोगों से लॉक डाउन में प्रशासन के बनाए नियमों का पालन करने के लिए सभी को आग्रह किया आज इस कार्यक्रम में विभिन्न चर्चाएं हुई  शंख बजाकर कोरोना से कैसे बचा जा सकता है और शंख बजाने और सुनने में कैसे लाभ मिलते हैं जैसे कई विषयों पर बातचीत हुई जिसमें ढोलक वादक दीपू सूर्यवंशी ,लोकेश कुकरेजा पैड वादक ढोलक वादक तरुण अग्रवाल ,सिंगर हेमंत शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा तबला वादक मोनू बातम जितेंद्र आदि ने अपने अपने विचार रखें बाद में शंख विक्रम ने सभी को बताया कि शंख हमें बजाना चाहिए  शंख की ध्वनि सुनने से हमारा मेडिटेशन होता है शंख कैल्शियम से भरपूर होता है शंख से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है शंख विक्रम ने यह भी बताया की शंख का घर मंदिर होता है शंख को हमेशा को मंदिर में ही रखना चाहिए और शंख की  विशेष जानकारियां सभी को देते  हुए सभी से शपथ ली  हर रोज अपने घर पर शंख बजाएं और शंख से होने वाले परिवर्तन और लाभ के बारे में सभी को बताए शंख योग शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है कार्यक्रम के अंत में सभी  के प्रति कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Comments