थाना बहोड़ापुर पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को 11 वाहनों सहित किया गिरफ्तार

घटित अपराधों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए…
थाना बहोड़ापुर पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोरों को 11 वाहनों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए किये गये लाॅकडाउन-4.0 के दौरान जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को जिले मे घटित अपराधों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देष पर से अति0 पुलिस अधीक्षक, षहर-मध्य पंकज पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरी की बारदातों मे संलिप्त वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए सत्त प्रयास करने के निर्देष दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 28.05.2019 को थाना प्रभारी बहोड़ापुर उनि दिनेष राजपूत को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर मे देषी कलारी के पीछे कुछ लोग चोरी के वाहनों की सौदा करने की फिराक मे खड़े हुए है। 

उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर तीन लोगों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम (1) आरिफ पुत्र समी खान उम्र 21 साल, नि0 सागरताल मेवाती मौहल्ला, कल्ला बाबा की दरगाह के पास, ग्वालियर (2) समषाद खां पुत्र अल्लादीन खां उम्र 24 साल नि0 पिपरूआ थाना चीनोर, ग्वालियर (3) दीपक पुत्र रामसुरेष पाल उम्र 22 साल नि0 ग्राम टेहलरी, पुरानी छावनी, ग्वालियर बताये। 
वाहन चोर आरिफ खान की निषादेही पर उसके घर से Vhoh,l vikps & MP07MV9032] Vhoh,l LiksVZ & MP05ME7325 o ,fDVok & MP07SG8851] okgu pksj nhid iky dh fu’kknsgh ij mlds ?kj ls lQsn jax dh ,fDVok & MP07SE3050] eks-lk- Liys.Mj IYkl & MP07NA3810 ,oa okgu pksj le’kkn [kka dh fu’kknsgh ij mlds ?kj ls dkys jax dh ,p,Q MhyDl eks-lk- & MP07MW9464] dkys lQsn jax dh fcuk uEcj dh Liys.Mj vkbZLekVZ] ,fDVok & MP07SF1489] eks-lk- Liys.Mj izks & MP07NA5268] ,p,Q MhyDl eks-lk- & MP07MY5357] eks-lk- Liys.Mj IYkl & MP07MZ8726 को बरामद कर लिया।

उक्त तीनों वाहन चोरों के विरूद्ध थाना बहोड़ापुर मे प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर जिले मे हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। सराहनीय भूमिकाः उक्त वाहन चोरों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बहोड़ापुर उनि दिनेष राजपूत, सउनि रामअवतार सिह तोमर, प्रआर। अभिलाख सिह, आर. अनूप गुर्जर, अभिषेक, उदयवीर सिह, धर्मेन्द्र तोमर, धर्मेन्द्र सिकरवार तथा थाना कोतवाली के आर. कमल व अनुज जाट की सराहनीय भूमिका रही।

Comments