कलेक्टर ने महेश बाथम को जिला प्रशासन की ओर से 11000 रूपए प्रदान कर किया सम्मानित

निगमायुक्त ने किया साहस का सम्मान…
कलेक्टर ने महेश बाथम को जिला प्रशासन की ओर से 11000 रूपए प्रदान कर किया सम्मानित 

ग्वालियर। अदम्य साहस का परिचय देते हुए विगत दिवस महेश कुमार बाथम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए इंदरगंज क्षेत्र में हुए अग्नि दुर्घटना के दौरान 6 वर्ष की बच्ची गोरबी गोयल की जान बचाई और उनके इस साहस के लिए निगमायुक्त संदीप माकिन ने आज उन्हें 5100 रुपए एवं शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया वही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भी जिला प्रशासन की ओर से महेश कुमार बाथम को उनकी बहादुरी के लिए 11000 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया यह राशि एवं प्रशस्ति पत्र एसडीएम सीबी प्रसाद  ने  श्री बाथम को प्रदान किया। 

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस इंदरगंज क्षेत्र में भयंकर अग्नि दुर्घटना होने के चलते घटनास्थल के पास ही निवास करने वाले महेश कुमार बाथम ने देखा कि एक 6 साल की बच्ची आग एवं धुँए के कारण चिल्ला रही है जिसके चलते श्री बाथम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम साहस का परिचय देते हुए उस भवन में घुस गए और बच्ची को सुरक्षित बचा कर ले आए आज उनके इस साहस की सराहना सभी के द्वारा की जा रही है इसी के चलते श्री बाथम का सम्मान आज बाल भवन में नगर निगम आयुक्त श्री माकिन द्वारा किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा भी श्री बाथम के अदम्य साहस का सम्मान करते हुए उन्हें 11000 रूपए का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

Comments