मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही शिवराज सरकार के लिए खतरे कि घन्टी !

मंत्रिमंडल के गठन के साथ ही शिवराज सरकार के लिए खतरे कि घन्टी !


मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की आगे की राह मुश्किलों से घिरती नजर जा रही है अब सरकार का सफर बडे कठिन मार्ग पर।  राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही शिवराज सरकार पर खतरे कि तलवार लटकी।

मूख्यमंत्री के लिए बीजेपी के वरिष्ठ अनुभवी विधायकों के साथ सिंधिया समर्थक का मंत्रिमंडल में तालमेल बिठाना मुश्किल काम है। भाजपा के कई विधायक के अन्दर जो ऊबाल है वो  शिवराज सरकार के राजनीतिक सफर के लिए बेहद कठिन होगा ।

राजनीति में सोदेबाजी से बनी बात पर हमेशा चलते रहना दोनो ओर से मुश्किल है ये अविश्वास की ऐसी मजबूत दीवार है जो आसानी से गिरने वाली नही जब भी गिराई जाएगी उसकी कीमत चुकाना पडेगी । शिवराज से पिछले 15 सालो में नाराज  के नेताओ को भाजपा संगठन मे आज से नई ऊर्जा दे पाएगा या फिर ये नेता मायुस होगे । इनकी मायुसी शिवराज सरकार के हमेशा खतरे कि घन्टी बजाती रहेगी।

                                                                 Divya Singh Yadav

Comments