प्रसाशन ने मेहदोली गांव के पूरे मोहल्ले को किया पूर्ण रूप से शील्ड

रिपोर्ट आने से पहले ही…

प्रसाशन ने मेहदोली गांव के पूरे मोहल्ले को किया पूर्ण रूप से शील्ड


गोरमी। नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम मेहदोली में शुक्रवार को तिवारी मोहल्ला टेकरी में मिले संदिग्ध कोरोना मरीज रुवीना खान पत्नी टिंकू खान  की तबीयत बिगड़ने पर उसको भिण्ड जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ स्वास्थ विभाग ने कोरोना की रिपोर्ट जांच के लिये भेजी है जिसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को आयेगी ।

लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही प्रसाशन ने पूरे मोहल्ले को शील्ड कर दिया है  एबम पुलिस बल की तैनाती गांव के सभी मार्गो पर  कर गांव को पूरी तरह सील्ड कर दिया है आज मेहदोली गांव में जिले से अजीत मिश्रा और महामारी नियंत्रण जिला अधिकारी अबधेश सोनी  अपनी  स्वास्थ्य टीम के साथ गांव में पहुँची ओर 21 घरों को होम कोरोँटाइन कर दिया एवम गांव में भी एक टीम  की तैनाती कर दी है  स्वास्थ  बिभाग की टीम के साथ गोरमी नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे ओर गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत  मेडिकल ऑफीसर ए बी भारदूआज डॉ दीपक जैन मौजूद रहे।

गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि मेहदोली से अरेले का पूरा  एबम मानहड़ एबम गोरमी को जाने वाले सारे रास्ते पुलिस ने बंद कर दिये है और पुलिस का 24 घण्टे का पहरा बैठा दिया गया है नायव तेहसीलदार शिवदत्त कटारे भी मेहदोली में 24 घंटे से केम्प किये हुये है और सारी व्यबस्था खुद देख रागे है और पल पल की जानकारी डीएम छोटे सिंह को दे रहे है गोरमी नगर परिसद से कर्मचारी बुलाकर पूरे मोहल्ले को सेनिटेशन किया गया  और गांव वालों को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है ।

Comments