थाना बिलौआ पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देषानुसार…

थाना बिलौआ पुलिस ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देषानुसार ग्वालियर जिलें में हुई लूट के वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाषों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देेषानुसार श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक देहात सुरेन्द्र सिंह गौर एवं एसडीओपी डबरा उमेष सिंह तोमर ने अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लूट के मामले में फरार बदमाषों की धरपकड़ हेतु हेतुु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देष दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में दिनांक 28.04.2020 को थाना प्रभारी बिलौआ निरी अनिल सिंह भदौरिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिलौआ क्षेत्र मे हुई लूट के मामले फरार बदमाषों मे से एक बदमाष को लखनौती पुल के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बिलौआ ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर शातिर लुटेरे छोटू उर्फ अतबल गुर्जर उर्फ वीरपाल पुत्र औतार ंिसह गुर्जर निवासी ग्राम रमौआ थाना सिरोल ग्वालियर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियों राहुल सेन एवं नीरज रजक के साथ 01.04.2020 को लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिस पर से थाना बिलौआ मे लूट का अपराध पंजीबद्ध कर शातिर लुटेरें नीरज रजक व राहुल सेन को दिनांक 02.04.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार लुटेरे से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि कि दिनांक 01.04.2020 फरियादी नितिन पुत्र करतार हबलानी उम्र 41 साल निवासी 45, सिंध बिहार नदी गेट, थाना इदंरगंज, ग्वालियर ने थाना बिलौआ पर आकर बताया कि वह अपने जीजा राकेष धमीजा एवं अपने चचेरे भाई करन हबलानी के साथ अपनी कार से जा रहा था तभी आई.टी.एम विष्वविद्यालय के पास तीन बदमाषों ने आकर उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल अड़ाकर मेरा पर्स लूट कर ले गये है। जिस मे मेरी सारी आईडियाॅ और 1750 रूपये रखे हुये थे जिस पर से थाना बिलौआ मे लूट का अपराध पंजीद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया था।

सराहनीय भूमिका - उक्त लुटेरा को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बिलौआ निरी. अनिल सिंह भदौरिया, सउनि.आर डी कुषवाह, प्रआर. नदंकिषोर राठौर, आर. अरविन्द, सोनू माॅझी, महेष बघेल, अखिलेष मिश्रा, आर.चा.दामोदर की सराहनीय भूमिका रही है।

Comments