देश में अबतक कुल 5865 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में 549 नए मामले आए...

देश में अबतक कुल 5865 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली l पिछले 24 घंटे में कोरोना के 549 नए मामले आए हैं और 17 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे इसकी जानकारी दी. अब तक 5865 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 169 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अब तक 478 मरीज ठीक हुए हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अधिकारी ने बताया कि अब तक एक लाख 30 हजार टेस्ट किए गए हैं. जिसमें से 5734 पॉजिटिव आए है. कल 13 हजार 143 टेस्ट किए गए.

राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 1135 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 117 लोग ठीक हुए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 348, अंडमान निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 28, बिहार में 38, चंडीगढ़ में 18, छत्तीसगढ़ में 10, दिल्ली में 669, गोवा में 7, गुजरात में 179, हरियाणा में 147, हिमाचल प्रदेश में 18, जम्मू-कश्मीर में 158, झारखंड में 4, कर्नाटक में 181, केरल में 345, लद्दाख में 14, मध्य प्रदेश में 229, मणिपुर में एक, मिजोरम में एक, ओडिशा में 42, पुडुचेरी में पांच, पंजाब में 101, राजस्थान में 381, तमिलनाडु में 738, तेलंगाना में 427, त्रिपुरा में एक, उत्तराखंड में 33, उत्तर प्रदेश में 361 और पश्चमि बंगाल में 103 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

लव अग्रवाल ने बताया कि बिहार, राजस्थान, एमपी, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में एक टीम भेजी गई है. रेलवे ने 3,250 डिब्बों को कोरोना वायरस पृथक इकाइयों में तब्दील किया है, कुल 5,000 डिब्बों को तब्दील किया जाएगा. भारत में 20 कंपनियां व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का निर्माण कर रही हैं, इसके लिये 1.7 करोड़ रुपये के आर्डर दिये जा चुके हैं. 49,000 हजार वेंटिलेटर भी खरीदे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि पीपीई सबके लिए नहीं हैं. रिस्क के आधार पर इस्तेमाल होते हैं. भय नहीं रखना चाहिए. सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक है और उसका ध्यान भी रखा जा रहा है.

Comments