निगम के पीएचई अमले ने मुरार में 10 स्थानों पर लीकेज किया ठीक

तीन स्थानों पर रिपेयर किए स्लूस वाल्व…

निगम के पीएचई अमले ने मुरार में 10 स्थानों पर लीकेज किया ठीक


ग्वालियर । जल प्रदाय उपखंड मुरार द्वारा उपनगर मुरार के विभिन्न भागों में तत्परता से कार्य करते हुए 10 स्थानों पर जल पाइप लाइन के लीकेज दुरस्त किए तीन स्थानों के स्लूस वाल्व रिपेयर किए गए एवं सात स्थानों पर पेयजल की गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल कलेक्ट कर मोतीझील प्रयोगशाला भेजे गए ।

नगर निगम ग्वालियर पूर्व के उपायुक्त ए पी एस भदौरिया एवं उपखंड मुरार के उपयंत्री  अरविंद शर्मा राजेश श्रीवास्तव  राजीव पांडे आदित्य पांडे सुशील साहू द्वारा क्षेत्र में प्रातः जल्दी कार्य आरंभ कर 10 विभिन्न स्थानों पर जल पाइपलाइन के लीकेज ठीक किए गए। जिसमें स्थान निम्न अनुसार हैं भिंड रोड , रेलवे इंस्टीट्यूट के सामने महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र, हनुमान नगर त्यागी चक्की के पास ,गांधी रोड भोलेनाथ स्वीट्स के सामने, बजाज खाना मुरार, गंगा माई संतर मुरार ,नेहरू कॉलोनी ,पवनसुत कॉलोनी, रामानुज नगर गोले का मंदिर मुरार रोड देना बैंक के सामने आदि

निम्न 3 स्थानों पर स्लूस वाल्व ठीक किये गए डीडी नगर रेलवे इंस्टिट्यूट के गेट के सामने, थाटीपुर शासकीय आवास बैरिक लाइन नंबर 9  के पास एवं केशव विहार छावनी क्षेत्र । जल प्रदाय उपखंड मुरार द्वारा प्रतिदिन जल प्रदाय किए जाने वाले जल की जांच की जा रही है एवं गुणवत्ता की जांच हेतु सैंपल एकत्रित कर मोतीझील प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं । इसी क्रम में आज निम्न सात स्थानों के जल्द सैंपल एकत्रित कर भेजे गए । दीनदयाल नगर डबल EE 111 , दीनदयाल नगर सी एल 292, गोवर्धन कॉलोनी , राम कलानगर, दुर्गा कॉलोनी कंपनी बाग रोड एवं शिवहरे कॉलोनी ।

प्रतिदिन की भांति उपखंड मुरार द्वारा थाटीपुर मुरार एक गोले का मंदिर एवं भिंड रोड पर स्थित सभी जगह 18 स्थानो पर रखी गई पानी की टंकियों को भरकर गायों एवं अन्य पशुओं को पेयजल उपलब्ध कराया गया ।
जल प्रदाय मुरार द्वारा बंजारों एवं अन्य लोग जो सड़क के किनारे रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं उनको जल टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया गया ।

Comments