दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपियों की धरपकड़ कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु...

दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ग्वालियर पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन के निर्देषानुसार चोरांे एवं लुटेरों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देषो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक (देहात), सुरेन्द्र सिंह गौर व एस.डी.ओ.पी बेहट  नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को चोरी एवं लूट के आरोपियों की धरपकड़ कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने हेतु आदेषित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषोें के परिपालन मे दिनांक 03.03.2020 को थाना प्रभारी हस्तिनापुर उनि. कुलदीप सिंह वर्गे को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 07.01.2020 को थाना हस्तिनापुर में हुई भैस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाषों को ग्राम डबका में देखा गया है।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने मय थाना बल के मुखबिर के बताये स्थान के घेराबंदी कर दो शातिर भैस चोरों छोटू उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर उम्र 23 साल एवं कल्याण सिंह पुत्र गुलाब सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासीगण ग्राम डबका, हस्तिनापुर जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार चोरों से शक्ति से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 07.01.2020 की रात्रि गौडा के छप्पर से 03 भैसों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और चोरी गई भैसों को 50 हजार रूपये में बेच दिया था। चोरी गई भैसों को बेचने से प्राप्त 50 हजार रूपये की रकम को उक्त चोरो से बरामद कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 09.01.2020 को फरियादी कलियान सिंह पुत्र केहरीसिंह गुर्जर  उम्र 65 निवासी ग्राम डबका थाना हस्तिनापुर ने थाने पर आकर सूचना दी दिनांक 07.01.2020 कि रात्रि में छप्पर के अन्दर अपनी 03 भैसों को बांधकर सो गया था। उसने सुबह उठकर देखा तो छप्पर के अन्दर से तीनो भैस गायब मिली। जिस पर से थाना हस्तिनापुर मे अज्ञात बदमाषांे के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी बेहट श्री नागेन्द्र सिकरवार, थाना प्रभारी उनि0 कुलदीप ंिसह वर्गे, प्रआर. गोविन्द सिंह तोमर, आर0 अरविन्द सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजय शर्मा एवं आर0चा0 विनोद राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

Comments