एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले बदमाषों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले...

एटीएम बदलकर रूपये निकालने वाले बदमाषों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देषानुसार एटीएम व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाषों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक शहर पकंज पाण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार को एक टीम गठित कर एटीएम व ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाषों की धरपकड करने हेतु निर्देषित किया l

दिनांक 03.03.2020 को फरियादी श्रीमती गायत्री शर्मा पत्नी गोकुल शर्मा निवासी न्यू संजय नगर, बिरलानगर, ग्वालियर द्वारा थाना ग्वालियर पर आकर सूचना दी कुछ जब वह एटीएम पर पैसो निकाल रही थी तभी कुछ अज्ञात बदमाषों द्वारा छल पूर्वक मेरा एटीएम बदल लिया।

घटना की दिनांक को उनके मोबाइल पर एटीएम द्व़ारा 46968 रूपये निकलने का मैसैज प्राप्त हुआ। जिस पर से थाना ग्वालियर मे अज्ञात बदमाषों के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया। उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी ग्वलियर द्वारा एक टीम गठन किया और गठित टीम द्वारा एटीएम की फुटेज के आधार पर उक्त शातिर बदमाषों की पहचान कमल राय पुत्र चतुर्भुज राय निवासी राय कॉलोनी, घासमण्डी ग्वालियर एवं अष्वनी उर्फ छुन्ना दुबे पुत्र श्रीनिवास दुबे निवासी कोटेष्वर कॉलोनी ग्वालियर के रूप हुई जिन्हे ग्वालियर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के एक घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर शातिर बदमाषों के कब्जे से एटीएम कार्ड व एटीएम से निकाली गई रकम 46968 रूपये को बरामद किया।

सराहनीय भूमिका-उक्त शातिर हिस्ट्रीषीटर बदमाषों को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी उनि. रघुवीर सिंह मीणा, राजीव पुरोहित, सउनि. जगनन्दन सिंह, आर. मुकेष सिंह, कमल परिहार, धर्मेन्द्र तोमर, भरत जाट, विवेक तोमर, की सराहनीय भूमिका रही।

Comments