रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में दिखा बंद का जबर्दस्त असर

5 बजते ही शहर में गूंजने लगी थाली और ताली की आवाज…

रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में दिखा बंद का जबर्दस्त असर


ग्वालियर l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर रविवार को सुबह से कोरोना के खिलाफ जंग में जनता कर्फ्यू में सभी वर्ग के लोगों ने जमकर समर्थन किया। सुबह सात बजे से ही शहर से देहात तक हाईवे से लेकर सड़कों, गलियों और मुहल्लों तक में सन्नाटा रहा। इक्का दुक्का दुपहिया और अन्य वाहन सड़कों पर आए।
खास बात यह रही कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा सहित धर्म स्थलों पर भी आवाजाही बंद रही। हजारों की भीड़ उमड़ने वाले स्थलों रेलवे स्टेशन, बस अड्डों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा रहा।
बाजार से लेकर अन्य जगहों पर भी सड़कें और बाजार सूने रहे l अक्सर सड़कों और गलियों में खेलने कूदने वाले बच्चे घरों में ही इनडोर गेम्स के अलावा टीवी और मोबाइल गेम्स में व्यस्त रहे। वहीं, बड़े बुजुुर्गों ने भजन, आरती सुनी। महिलाएं घरेलू कामों में व्यस्त नजर आईं।

रविवार को दूर-दूर तक कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा था। इक्का-दुक्का व्यक्ति ही दिख रहा था। पुलिसकर्मी बाइक और गाड़ी से गश्त करते रहे। शहर भर में सात बजे से पहले ही लोगों ने जो काम थे वह निपटा लिए थे। इसके बाद वे अपने घरों में कैद हैं। शहर की अलग अलग कॉलोनियों में भी सन्नाटा छाया रहा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन लोगों ने बढ़-चढ़कर किया कालोनियों में जहां सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो जाती थी रविवार का दिन बहुत ही शांत रहा।

 शाम के 5 बजते ही पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में जगह-जगह लोग शंख, घंटी, थाली, से लेकर कटोरा तक बजाते नजर आए, कुछ बच्चे तो ढोलक लेकर सड़क पर निकल आए। पीएम मोदी ने जनता से घर की छत पर, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की अपील की थी। रविवार सुबह से ही पूरे प्रदेश में बंद का जबर्दस्त असर दिखा। इससे पहले कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन ने 3 दिन के लिए ग्वालियर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

22 से लेकर 24 मार्च तक के लिए सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं को बंद कर दिया गया है। सभी बस सेवाएं और सवारी वाहनों के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। दैनिक आवश्यक वस्तुओं दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई आदि सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बंद रहेगा। इधर, भिंड में शराब की एक दुकान खुली है। यहां शराब की बिक्री सुबह से हो रही है।


शनिवार को बाजार बंद होने की अफवाह से बाजारों और मंडियों में भीड़ उमड़ रही है। लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी और शहर के अन्य मॉल्स में शनिवार को आमदिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ देखी गई। ऐसे में मुनाफाखोर मनमाने दाम वसूल रहे हैं। 2 दिन पहले 20 रुपए किलो बिकने वाला आलू शनिवार को 30 रुपए किलो तक बिका। फलों पर भी संकट के आसार नजर आ रहे हैं, क्योंकि यह अन्य जिलों से आते हैं। इधर, 2 दिन में दालों की कीमतें थोक से लेकर फुटकर में 4 रुपए प्रति किलो बढ़ गईं। फुटकर में 86 रुपए किलो की तुअर दाल 100 रुपए, 110  रुपए वाली मूंग दाल 110 रुपए पर पहुंच गई है।

ग्वालियर में रविवार से बाजार बंद होने की खबर से शुक्रवार और शनिवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग ज्यादा से ज्यादा चीजें खरीद लेना चाहते हैं। लोग कह रहे हैं, इसके बाद पता नहीं कब बाजार खुलेगा। इसलिए सब्जी, फल, अनाज और दालें खरीद रहे हैं। जबकि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, इसके बावजूद लोग खाने-पीने का सामान आज की खरीद लेना चाहते हैं।

पुलिसकर्मियों को बांटे सेनिटाइजर और मॉस्क पुलिस ने भी शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया। आरआई ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे। वहीं डीएसपी ट्रैफिक ने टेंपो चालकों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी। आगामी आदेश तक नगर निगम द्वारा संचालित स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम के साथ ही पार्क भी बंद रहेंगे। संक्रमण से बचाव के लिए निगम प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। रेलवे ने शताब्दी, गतिमान, ताज, गोंडवाना एक्सप्रेस (भुसावल-निजामुद्दीन), बिलासपुर न्यू दिल्ली एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस और चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है।

किसी संदिग्ध मरीज के संबंध में जानकारी देना है तो वह डॉ. महेंद्र पिपरौलिया के मोबाइल नंबर- 7067321803, आईपी निवारिया के मोबाइल नंबर- 7999761015, डॉ. मनोज पाटीदार- 7000329635 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पर सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक 0751- 2646605-06-07-08 नंबर पर भी संदिग्ध मरीजों की सूचना दी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री नंबर-104 जारी किया है। हालांकि, इस टोल फ्री नंबर पर कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है।


मुरैना में कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर किए जा रहे उपायों के बीच शनिवार को सीएमएचओ आरसी बांदिल ने कहा है कि आज की तारीख तक जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है। सीएमएचओ ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि मुरैना जिले में 21 मार्च तक कोई भी मरीज कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है।

विदेश से लौटे एक चिकित्सक को कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कलेक्टर प्रियंका दास ने नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर को 11 मार्च को विदेश से लौटने के बाद ओपीडी व आईपीडी में भर्ती मरीजों की उपचार करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मुरैना में ऑस्ट्रिया से आए ऑर्थोपेडिक सर्जन डाॅ. राकेश गुप्ता ने सेल्फ क्वारेंटाइन के बजाय नर्सिंग होम चालू कर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। जानकारी लगते ही एसडीएम आरएस वाकना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर सहित उनके परिजन से चर्चा की और डॉक्टर को घर में ही आइसोलेट किया। डॉक्टर की इस गंभीर लापरवाही पर उनके नर्सिंग होम से मरीजाें की छुट्टी करवाकर सील कर दिया। इधर, देश-विदेश से घूमकर आए जिलेभर के 14 लोगों को घर में ही आइसोलेट किया गया है। हालांकि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस जैसे लक्षण नहीं मिले हैं।
Reactions

Post a Comment

0 Comments