तीन दिन सिर्फ किराना, दूध, दवा व मिलेगी सब्जी…
ऑटो, टेंपो और सिटी बस सहित सब रहेगा बंद
ग्वालियर l कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन के जनता कर्फ्यू की घोषणा की थी पर ग्वालियर में कारोबारियों और प्रशासन ने जनहित में इसे तीन दिन तक रखने का निर्णय लिया है। इसके आदेश भी प्रशासन ने शनिवार शाम को जारी कर दिए।
रविवार से मंगलवार तक बहुत जरूरी होने पर ही लोगों से घर के बाहर निकलने की अपील प्रशासन ने की है। इन तीन दिनाें में अावश्यक सेवाअाें काे छाेड़कर सभी बाजार बंद रहेंगे और बस तथा अन्य सवारी वाहन नहीं चलेंगे। शनिवार को पुलिस व प्रशासन ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को समझाइश दी।
प्रशासन ने जनता कर्फ्यू से दवा, दूध, फल, सब्जी, राशन, अस्पताल, बिजली, पानी, साफ-सफाई और पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सुविधाएं मुक्त रखी हैं। इन कारोबारियों को हिदायत दी है कि वे दुकानों पर भीड़ न लगने दें। बाजारों पर निगरानी के लिए प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर में भ्रमण करती रहेंगी।
पुलिस, प्रशासन व निगम के दफ्तरों को छोड़कर अन्य सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। सभी बैंक और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे। बस और अन्य सवारी वाहन नहीं चलेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे। दाल बाजार, टोपी बाजार, नया बाजार, विक्टोरिया मार्केट, राजीव प्लाजा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी बंद रहेंगे।
ग्वालियर से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, बरौनी मेल, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस रविवार को नहीं चलेंगी। नई दिल्ली और झांसी की ओर से आने वाली देश की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें नहीं आएंगी। ग्वालियर से सबलगढ़-श्योपुर के बीच चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी।
इसके साथ ही ग्वालियर से इटावा, बीना, भिंड, आगरा कैंट आदि पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। शनिवार को 750 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कराए। उन्हें रेलवे ने 5.70 लाख रुपए लाैटाए। तीन दिन सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी जिन पर आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं। यदि इस श्रेणी से बाहर के प्रतिष्ठान खुले मिले तो उसके संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी - नवनीत भसीन, एसपी










0 Comments