पत्रकारों का होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन 10 मार्च को

ग्वालियर प्रेस क्लब का महत्वपूर्ण आयोजन…

पत्रकारों का होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन 10 मार्च को


ग्वालियर। उमंग ओर उल्लास का प्रतीक पर्व होली महोत्सव यानि रंगों का त्यौहार केवल एक दूसरे को रंग लगाने का त्योहार भर नहीं है बल्कि अपने रिश्ते को उन रंगों की तरह पक्का करने का भी त्यौहार है ताकि रिश्तों के ये रंग आपकी जिंदगी से कभी ना छूटे। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकारों का होली मिलन समारोह एवं पत्रकार कवि सम्मेलन का आयोजन फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब प्रांगण में शुक्रवार 10 मार्च को सांय 5 बजे से आयोजित किया गया है।

होली मिलन समारोह एवं पत्रकार कवि सम्मेलन को भव्यवता एवं सफल आयोजन के लिए अयोजन समिति की  एक आवश्यक बैठक आज  ग्वालियर प्रेस क्लब के  अध्यक्ष राजेश शर्मा अध्यक्षता में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब के सचिव सुरेश शर्मा ने बताया कि बैठक में होली के शुभ अवसर पर पत्रकारों का होली मिलन समारोह के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकारों एवं आमंत्रित कवियों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर  प्रदीप तोमर, विनय अग्रवाल, सुरेंद्र माथुर, अजय मिश्रा जोगेंद्र सैन, सरदार गुरशरण सिंह अहलूवालिया,  परेश मिश्रा , हरीश चंद्रा , रामकिशन कटारे ,श्याम पाठक ,अशोक पाल, सुनील पाठक , विनोद शर्मा , जावेद खान , नसीर गौरी , रमन शर्मा , रवि यादव,प्रदीप गर्ग, छोटू जायसवाल, मुकेश बाथम, मचल सिंह,राजेश मंगल सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Comments