व्यक्ति अपने पतन और उद्धार का कारण स्वयं ही है : गोपालशरण जी

आज हम जो कथा सुन रहे है, आने वाले दिन के लिए अच्छा कार्य कर रहे है : प्रदुमन सिंह तोमर

व्यक्ति अपने पतन और उद्धार का कारण स्वयं ही है : गोपालशरण जी


लियर l 21 फरवरी 2020 l  केन्द्रीय कारागार ग्वालियर में गुरुवाणी सेवाट्रस्ट द्वारा श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन व्यास गोपालशरण जी द्वारा मेरे राधारमण गिरधारी श्याम बनवारी के भक्ति भजन के साथ कथा का प्रारंभ किया गया कृष्ण की लीलाओं का वर्णन जिसमे रास लीला सुदर्शन एवं गोपियों की युगल गीत लीलाओं का वर्णन किया गया l

कथा में रुक्मणी विवाह और सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा दृढ़संकल्पित थे l उन्होंने अपने जीवन में आर्थिक तंगी के बाद भी संकल्प नहीं छोड़ा l लेकिन जो व्यक्ति सद्मार्ग पर चलेगा वह किसी भी रूप में कट जाए अंत हमेशा अच्छा होता है l बुरा करने में समय नहीं लगता और व्यक्ति अपने पतन और उद्धार का कारण स्वयं ही होता है l

भागवत कथा के दौरान आभार व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू द्वारा भागवत कथा में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए जेल में रह रहे रहवासियो को सन्देश दिया कि आप सभी आत्मसात करने वाले पाठ का और जो रास्ते बताये गए है उन पर ही चलने का अनुसरण करें l

केन्द्रीय कारागार में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस पर प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने भागवत कथा का पूजन करने के बाद कहा कि मैं आप सबकी परेशानियों को जानता हूँ लेकिन आप संघर्ष करो कल हमारा बहुत अच्छा है क्यूंकि आज हम जो कथा सुन रहे है और आने वाले दिन के लिए हम अच्छा कार्य करें l

क्यूंकि दिल से की गयी सेवा कभी बेकार नहीं जाती उसमे मेहनत जरूर लगती है लेकिन उसका ईनाम एक न एक दिन अवश्य मिलेगा l मेरा आप सभी से अनुरोध है कि सही के लिए संघर्ष करो ईश्वर हमेशा हमारे और आपके साथ है l वही उन्होंने कल होने वाले भण्डारे के लिए योगदान देने की भी बात कही और जेल प्रबंधन को कहा कि भण्डारा अच्छा होना चाहिए l

ग्वालियर आई.जी. राजाबाबू सिंह श्रीमद् भागवत’ कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के समापन अवसर पर जेल में रह रहे रहवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल का जीवन बाहर से सुनने में बड़ा ही डरावना लगता है क्यूंकि इस में आपकी स्वतंत्रता बाधित होती है यहाँ सब कुछ जेल के नियमो के मुताबिक चलता है l समय पर बैरिको में आना-जाना मै समझ सकता हूँ कि आप लोगो को आराम में भी तकलीफ होती होगी लेकिन आप श्रीमद् भागवत के बौधिक ज्ञान को समझे और मन की उदासी एवंम खिन्नता को इस भागवत’ ज्ञान के माध्यम से नष्ट करें l

यहाँ कई डाक्टर, वकील, टीचर अनेको लोग रह रहे है  जो कही न कही अपना रास्ता भटक गए है जो यहाँ आने पर मजबूर हुए अगर आप बाहर होते समाज और राष्ट्र निर्माण में सहायक होते लेकिन आप सभी लोग संकल्प ले जेल में भी रहकर अपने मार्ग से नहीं भटकेंगे और बाहर यहाँ से अच्छे इंसान बनकर निकले l वही उन्होंने जेल की व्यवस्थो के बारे में भी बताया l इस अवसर पर उन्होंने ने संत कृपाल सिंह महाराज को भागवत कथा भी भेट की l

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन दिवस पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह ने  कहा कि यहाँ रह रहे सभी रहवासी भाइयो के लिए कथा के साथ साथ काम की भी जरुरत है जब व्यक्ति कथा और काम दोनों में लीं हो जाता है तो उस का भविष्य अपने आप ही सुधर जाता है उस का जीवन सुधारना निश्चित है वाही उन्होंने मंच से बंदियों के लिए कैंटीन की समस्या का शासन की ओर प्रस्ताव रखने के लिए भी कहा l

श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर ए.डी.एम. ग्वालियर किशोर कान्याल द्वारा भागवत पूजन के बाद रहवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहाँ ऐसा लग रहा है कि साक्षात् शिव जी के गणों की उपलब्धि महसूस हो रही है l

 आप लोग भागवत कथा सुनकर यहाँ से जाओ तो अच्छी सोच और विचार के साथ निकलना ऐसे मार्ग की हम आपसे अपेक्षा रखते है उन्हने अपने 2002 के पुराने कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब मेले में जेल की दूकान लगा थी उस समय दरी, कालीन और कम्बल नाम से बिका करते थे l लेकिन अब हुम प्रयास करेंगे कि जेल के अन्दर भी कई ऐसे बंदी है जो कई कार्यो में पूर्ण दक्षता प्राप्त किये हुए है उनके लिए हम कार्य  कराने का सहयोग लेंगे l

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में पधारे संत कृपाल महाराज ने बंदियों से कहा कि यह समय आपके लिए अनुकूल है यहाँ रहकर आप भगवत भजन और साधना में लग जाओ जिससे आपके अंतर मन से ऐसी किरने निकले कि आप के सभी कष्ट स्वत: ही नष्ट हो जाए l

आज की आरती एवं कथा पूजन प्रदेश सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह, ए.डी.जी.पी. राजा बाबू सिंह, ए.डी.एम. ग्वालियर किशोर कान्याल, संत कृपाल सिंह जी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व साडा अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह तोमर भागवत कथा के यजमान जेल अधीक्षक मनोज कुमार रश्मि साहू, संयोजक परमानन्द साहू , उपअधीक्षक प्रभात कुमार, सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दण्डोतिया, श्रीमती लक्ष्मी साहू, पत्रकार  रवि यादव, रामकिशन कटारे ल

अह्वरण सिंह कंषाना, गुड्डू यादव, सुरेन्द्र यादव, राधेलाल शर्मा, प्रदीप कश्यप, एम.एल. अरोरा, दिनेश खटीक, कप्तान सिंह राय, प्रो. जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, वीरेंदर सिंह यादव, बी.के. शर्मा, लक्ष्मण सिंह एवं केन्द्रीय कारागार में उपस्थित सभी कर्मचारी एवं रहवासियो ने भी भागवत कथा का आनंद उठाया l शनिवार 22 फरवरी को पूर्णआहुति के साथ भण्डारे का आयोजन किया जायेगा l

मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर आमजन की तरह कतार में लगकर घंटों इंतजार कर कोटेश्वर भगवान के दर्शन करते नजर आए। श्री तोमर किला गेट से कोटेश्वर मंदिर तक 2 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे और उसके बाद कतार में लगकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।  

Comments