अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े के प्रतिनिधियों को मिले स्थान

ग्वालियर में बैठक के दौरान संत समाज ने उठाई मांग...

अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े के प्रतिनिधियों को मिले स्थान


अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर निर्माण के पक्ष में आ चुका है । इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है । जिसकी देखरेख में यह मंदिर निर्माण होगा। उस ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े  के प्रतिनिधियों को स्थान दिया जाए।  इसी को लेकर एक बैठक ग्वालियर में देशभर से आए संत समाज द्वारा की गई।  



बैठक में निर्मोही अखाड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन महाराज गंगा दास की बड़ी साला के महंत रामसेवक दास महाराज चित्रकूट से आए संत सीताराम महाराज राजस्थान से आए रामचंद्र दास महाराज सहित तमाम साधु-संत इकट्ठे हुए। बैठक के पश्चात  सभी साधु संतों को तुलसी  मानस संस्थान के द्वारा एक सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया गया । 


सभी साधु संत फुलवाग स्थित मानस भवन यानी कि तुलसी मानस संस्थान पहुंचे , जहां सभी संत जनों का शॉल श्रीफल और पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में शामिल अचलेश्वर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, करौली माता मंदिर महलगांव के प्रतिनिधि, पीतांबरा पीठ मंदिर से पधारे प्रतिनिधि गण, प्रेस क्लब के पदाधिकारियो प्रेस क्लब का स्मृति चिन्ह देकर एवं तुलसी मानस संस्थान संस्थान के सभी पदाधिकारियों आदि  ने संत समाज का शॉल श्रीफल और पुष्पाहारो से भव्य स्वागत किया।


स्वागत से गदगद संतो ने सभी गणमान्य जनों को आशीर्वाद दिया इसके बाद सभी संत जनों ने मानस भवन स्थित प्रवचन हॉल संत निवास और लाइब्रेरी हॉल सीता रसोई आदि का भ्रमण किया और इतनी अच्छी व्यवस्थाओं से गदगद होकर संत समाज ने तुलसी मानस संस्थान के अध्यक्ष राकेश जादौन को की पूरी भूरी प्रशंसा की।
Reactions

Post a Comment

0 Comments